


रिपोर्टर शाहिद अंसारी


बरेली थाना शेरगढ़ दिल दहला देने वाला मामला बेकाबू स्स्कॉर्पिय ने ली दो व्यक्तियों को की जान
शेरगढ़ बहेड़ी रोड पर हुआ भीषण हादसा मौके पर ही बाइक सवार व उसकी पत्नी की मौत

ताजा मामला थाना शेरगढ़ से 2 किलोमीटर दूर गांव जाशनपुर का है जहां पर सिमराव से लौट रहे मृतक रामस्वरूप रक्षाबंधन पर अपनी पत्नी के साथ ससुराल सिमराव आए हुए थे जो वापस अपने गांव बरा उत्तराखंड जा रहे थे तभी रास्ते पर ही जयशंकर के करीब तेज रफ्तार से आती हुई स्कॉर्पिओ से आमने सामने भिड़ंत हुई जिसके बाद पति पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर ससुराल व उनके घर पर कोहराम मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार रामस्वरूप आयु 38 वर्ष कुसुम देवी आयु 35 वर्ष की मौके पर मौत होने से घर पर सुनील व विकास अनाथ हो गए इधर ससुराल पक्ष का रो-रो कर बहुत बुरा हाल हो चुका है
वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सब लोगो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
