


संपादक मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढूंगी।हाई स्कूल में फेल होने पर राजकीय इंटर कॉलेज बजूनिया हलदु की कक्षा 10 की छात्रा तनुजा पुत्री परमानन्द ने पिया जहर।
बुधवार को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आना था। उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट देखते ही कोटाबाग ब्लॉक ग्राम पतलिया, राकड़ निवासी तनुजा ने जब अपना रिजल्ट देखा तो उसमें अपने को फेल पाया। तो उसने गुस्से मैं जहर पी लिया। उसके जहर पीने ने के बाद उसके पिता परमानन्द आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग लेकर आए। जहाँ डॉक्टर सलीम अंसारी ने उनका प्राथमिक उपचार किया और स्थिति को बेहद गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।…

