कालाढूंगी ।कालाढूंगी रेंज क्षेत्र में एक दर्जन जंगली हाथी का झुंड देखा गया जिसमे हाथी के छोटे बच्चे भी थे। इसे देखकर लोग रुक रुक कर अपने मोबाइल से वीडियो सेल्फी लेते नजर आए बोर पुल स्थित हनुमान मंदिर के पास लोगों ने एक दर्जन जंगली हाथियों को देखकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर डाला। जंगली हाथी के नगर में प्रवेश की सूचना मिलने के साथ ही प्रशासन के साथ वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई। प्रशासन की ओर से तुरंत लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को बहा से हटाया गया। वन विभाग टीम व पुलिस ने लोगो से हाथी के पास नहीं जाने की अपील की जा रही थी। जंगली हाथी बोर नदी में पहाड़ों से भारी मात्रा में पानी आने के कारण बह बोर नदी के पानी को पर नही कर पा रहे थे। जंगली हाथी के पीछे-पीछे पुलिस-प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी-कर्मी भी दिखे। वन विभाग टीम देर रात तक हाथीयो की निगरानी में रही।