


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी कोरोना महामारी में ब्राह्मण समाज को कर्मकांड वरदान दीक्षा से जीवन यापन करने वाले वर्ग की आर्थिक मदद के संबंध में आज सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने लॉकडाउन की घोषणा की है भारत के अन्य प्रदेशों की तरह उत्तराखंड में भी बंद है जिसके सभी कारोबार प्रभावित हुए हैं इस बंदी के कारण सभी वर्गों की तरह सनातन धर्म से जुड़े ब्राह्मण समाज के लोगों के आगे भी भुखमरी के हालात बन गए हैं हिंदू समाज के सभी कार्यों जन्म से लेकर मृत्यु तक के कार्यों में इस वर्ग की बड़ी भूमिका थी आज सारे समारोह पोशाक कर्मकांड इस महामारी बल्लभ डॉन से सभी कार्य प्रभावित हुए हैं जैसे कि विवाह समारोह नामकरण मुंडन पूजा-पाठ मंदिर इत्यादि बंद होने के कारण कर्मकांड से जुड़े पंडित शास्त्री आचार्य एवं मन्दिरों के पुजारी इन दिनों इन लोगों के पारिवारिक जीवन पर घोर संकट आन पड़ा है जिसको लेकर आज ब्राह्मण समाज के लोगो ने माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश के प्रत्येक परिवार के मुखिया पंडित पुजारी शास्त्री आचार्य को ₹15000 प्रति माह भरण-पोषण भत्ते के रूप में दिया जाए इस बात को लेकर एक ज्ञापन आज सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालो में ठाकुर चंद्र सिंह , मोहन सिंह , राम प्रसाद , कुंदन सिंह , हरीश चंद्र शास्त्री आदि मौजूद थे
