


ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी

बरेली :- रजाक एक्शन कमेटी ने कुर्बानी को लेकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन,
उनका कहना था कि लोग 1 साल का इंतजार के बाद मार्किट मैं कुर्बानी के जानवर लेते हैं उन्हें रोका टोका ना जाए और लोगों से भी अपील करते हैं कि सरकार के जो नियम उनका भी पालन करें और ईद की नमाज घर में अदा करें कुर्बानी भी शांति के साथ घर के अंदर ही कराएं क्योंकि यह देश हमारा है और हम अपने देश में अमन चैन चाहते हैं चाहते रहेंगे…
