


रिपोर्टर- रियाज अहमद


भगतपुर :- विकास खण्ड भगतपुर टांडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत शक्तिखेड़ा में रविवार ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी भगतपुर टांडा को शिकायती पत्र देकर गांव में धरना – प्रदर्शन किया | साथ ही आरोप लगाया कि उन लोगो ने मनरेगा में दो वर्ष पूर्व मजदूरी की थी | जिसका मेहनताना उनको आज तक नहीं मिला | जिससे कि उनके सामने भूखमरी की स्तिथि उत्पन्न हो गई |
साथ ही मजदूरी के रुपए मांगने पर अब हालत ये है कि उनको काम भी नहीं दिया गया | जबकि गांव में 21 दिन कार्य किया | रोजगार सेवक ने उस 21 दिन के काम को दो महीने दिखा कर अपने चहेते जो कि दूसरों स्थानों पर रहते हैं | उनके खातों में रुपए डालकर सात आठ लाख रुपए का घोटाला कर दिया | गांव के जागरूक मजदूरों ने रोजगार सेवक के द्वारा कराए गए कार्य को साइबर कैफे से निकलवा लिया | जिससे ग्रामीणों के होश ही उड़ गए | ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मनरेगा का कार्य चला है 21 दिन और जो लोग गांव में ही नहीं रहते बाहर जाकर रहने लगे हैं| उनके खातों में चढ़ा दी 80-80 दिहाड़ी।
गांव के बेरोजगार चंद्रपाल , कमल ठाकुर, जसवंत सिंह, राजू, चेतराम, हरकेश, भगवान दास, महिपाल सिंह आदि का आरोप है कि उनके द्वारा 2 साल पहले मनरेगा में मजदूरी की गई थी जिनका भुगतान उनको आज तक नहीं मिल पाया है | जबकि इन लोगो ने रोजगार सेवक से कई बार शिकायत भी कर चुके है |
