


रिपोर्टर हनीफ वारसी

हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को अचानक बनभूलपुरा के थाना में अनीता पत्नी राम चंद्र निवासी गौला गेट रिपोर्ट दर्ज कराने आई तब हमारी टीम ने उन लोगो से पूछा तो उन्होंने हमें बताया के बृहपतिवार को हल्द्वानी की रहनेवाली उनकी पुत्री जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है वो शाम लगभग 8 : 00 बजे घर से यह कहकर गयी थी की दीपा अपनी सुसराल काशीपुर जा रही हूँ ये कहकर गयी थी लेकिन वह अपनी सुसराल नहीं पहुंची और वो बिना बताये चली गयी है दीपा के परिवार वालो ने दीपा को कई जगह ढूंढा लेकिन दीपा कहीं नहीं मिली कई जगह दीपा को तालाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली थक हार कर आज दीपा के परिजनो ने बृहस्पतिवार को दीपा के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने कार्येवहि तेजी से शुरू कर दी है
