


ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी
उत्तराखंड :- चमोली के पर्वतीय जनपदों में बारिश का कहर जारी है। चमोली जिलों में तीन जगह बादल फटने से एक एक महिला की मौत हो गई तथा 1 बच्ची घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज कल उत्तराखंड दो आफ़ते झेल रहा है एक कोरोना दूसरा बादल फटने की घटनाये उत्तराखंड लगातार झेल रहा है पुलिस प्रशासन रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ है,
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जबरदस्त बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आ गई और जमीन भी धंस गई. राहत और बचाव का काम जारी है चमोली जनपद अंतर्गत घाट ब्लॉक के पडेर गांव के किमदु तोक में देर रात बादल फटने की घटना हुर्ई जिसके चलते एक महिला मलबे में दब गई तथा 12 वर्षीय बच्ची हुई घायल घायल को अस्पताल लाया गया जिस वजह से गाँव में दुःख का माहौल है ।

