


रिपोर्टर ज़फर अंसारी


हल्दूचौड़।ग्राम पंचायत जैपुर खीमा के ग्रामीणों महिलाओं व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बमेटाबंगर केशव हल्दूचौड़ से स्थानांतरित कर ऐतेहासिक महालक्ष्मी मंदिर के निकट बच्चीपुर गावँ में लायी जा रही शराब की दुकान विरोध में गुरुवार को तीसरे दिन भी निर्माणाधीन दुकान के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने दुकान खुलने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी।
लगातार तीन दिन से आंदोलनरत ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समर्थन गुरुवार को ब्लाकप्रमुख रूपा देवी ने भी अपना समर्थन देते हुए प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए कहा कि यदि उक्त ऐतेहासिक मंदिर के निकट शराब की दुकान खोलने की कोशिश की गई तो वे जनता के साथ सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी। किसी भी कीमत पर शराब की दुकान को यहाँ नहीं खुलने दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त शराब की दुकान के स्थान्तरण को रद्द किए जाने निर्देश दिये जाएं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो जनता साथ सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। इस मौके ग्राम प्रधान सीमा पाठक कंचन राणा महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी दिनेश भारद्ववाज भाजपा नेता कमल जोशी मुनि जी भुवन प्रसाद कीर्ति पाठक चंदू बिरखानी राकेश कबिदयाल आदि मौजूद थे।इधर ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए आबकारी महकमे ने बैकफुट पर आते हुए दुकान शिफ्टिंग का निर्णय वापस लेने की बात कही है ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने बताया कि दूरभाष पर हुई वार्ता के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी ने उक्त स्थल पर दुकान नही खोले जाने की जानकारी दी है किंतु जनप्रतिनिधियों द्वारा लिखित रूप से देने के बाद ही आंदोलन समाप्त किये की बात पर अड़े रहने की बात पर आबकारी निरीक्षक ने मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को लिखित रूप आस्वस्त किये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए।
