कालाढूंगी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में यहां भी सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न सरकारी संस्थाओं तथा स्कूल कॉलेजों में ध्वज रोहण किया गया। नगर पंचायत में अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा. तहसील में एसडीएम गौरव चटवाल, थाने में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत, मदरसा इस्लामिया तालिमुल कुरान में सदर हाजी इस्लाम सहकारी समिति में अध्यक्ष चंद्रशेखर, एएमपीएस में मनदीप खन्ना. मदर्स होम में विरेंद्र रौतेला, स्कॉलर एकेडमी में नीतू मठपाल, यूनिवर्सल स्कूल में मोहन चंद्र जोशी, सरस्वती शिशु मंदिर में किशन सिंह बिष्ट. गोस्वामी विद्या मंदिर में बृज किशोर गुप्ता, पालीटेक्निक में अखिलेश वर्मा, . कालाढूंगी रेंज में अमित ग्वासाकोटी. बरहैनी रेंज में रूप नारयण गौतम, सैनानी स्थल पर जीवन लाल वर्मा,अस्पताल में डॉ. अमित मिश्रा ने ध्वज रोहण किया।
इधर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगो से कूड़ा इधर-उधर न फैलाने का अनुरोध कर उन्हें भी गंदगी न करने की शपथ दिलाई। इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा कड़ी मेहनत, परिश्रम के साथ नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने में पूर्ण सहयोग करने के लिए दिया गया। पुष्कर कत्यूरा ने बताया कि यह पुरस्कार नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन के लिए दिया गया है। नगर पंचायत के सफाई कर्मी पूरी ईमानदारी से सफाई कार्य में लगे हुए हैं। नगर के सभी वार्डों को स्वच्छ और साफ करने में इन का सबसे बड़ा योगदान है।