


रिपोर्टर शाहिद अंसारी


बरेली के बहेड़ी के ग्राम शाहपुर डांडी में बड़ौदा ग्रामीण बैंक की मिनी ब्रांच ने हड़पे लाखो रुपये


बरेली :- की तहसील बहेडी के गांव शाहपुर डांडी मे मिनी बैंक के संचालक द्वारा ग्राहकों के खातों से रूपये चोरी करने का मामला कई दिनों से सुर्खियों में है जिसमें आज फिर ग्राहकों ने इकट्ठा होकर एसडीएम राजेश चन्द्र को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मिनी बैंक संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के पश्चात उनके रूपये वापस दिलाने की गुहार लगाई गई है,एसडीएम राजेश चन्द्र ने हमारे संवाददाता शाहिद अंसारी को बातचीत में बताया कि शिकायती पत्र मिलने के बाद बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक से बात कर मिनी बैंक संचालक मो० वसीम के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा है,दरअसल बहेडी के शाहपुरडांडी गांव मे बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा गिरधरपुर से सम्बद्ध मिनी बैंक संचालित है जो वक्रांगी प्राईवेट लिमिटेड के टेन्डर द्वारा मो० वसीम को मिली थी ग्रामीणों के अनुसार संचालक मो० वसीम व गिरधरपुर शाखा प्रबन्धक जितेन्द्र गंगवार के साथ मिलकर गांव व अन्य गांवो के ग्राहकों के खातों से रूपये चोरी किए जा रहे हैं जिसकी शिकायत ग्राहकों द्वारा पहले भी की मुख्यमंत्री ,रीजनल मैनेजर व जिलाधिकारी बरेली को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर की जा चुकी है ,आपको बताते चले हमारे संवाददाता ने शाखा प्रबन्धक को फ़ोन पर बात की तो शाखा प्रबन्धक बात करने से बचते नजर आए सोचने बाली यह कि इतना बड़ा खोटाला हुआ और शाखा प्रवन्धक को जानकारी भी नही हुई शाखा प्रबंधक की चुप्पी भी कई सवाल खड़े करती है ,,,,,
