कालाढूंगी पेट्रोल-डीजल रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर बुधवार को दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्य कार्यालय से बैंड बाजे के साथ पूरे नगर में मिष्टान वितरण किया इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने सिर पर गैस सिलेंडर ले रखा था। भाजपा मोदी सरकार का यह खेल-महंगी गैस, महंगा तेल’, ‘भाजपा की सरकार जब से आई, महंगाई लाई’, ‘महंगाई का खेल, सिलेंडर उछला-महंगी रेल’, जैसे नारे लगा रहे थे।युवा प्रदेश सचिव हरीश मेहरा, युवा जिला महासचिव अर्णव कंबोज के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकताओ ने मुख्य बसस्टैंड से होते हुए मुख्य बाजार में समापन हुआ।युवा प्रदेश सचिव हरीश मेहरा, युवा जिला महासचिव अर्णव कंबोज ने कहा मोदी सरकार ने किसानों के साथ बबर्रता करने की ठान ही ली है, लेकिन अब देश के हर चू्ल्हे-चौके, हर गृहणी, और आम आदमी की कमर तोड़ने का भी फैसला कर लिया है। केंद्र सरकार ने चूल्हे-चौके में भी महंगाई की आग लगा दी है कांग्रेस युवा नेता गजेन्द्र गोनिया, ने कहा कि इस सरकार को शर्म आनी चाहिए पूरी अर्थव्यवस्था ठप हो चुकी है। बेरोजगारी मुंह बाए खड़ी है। इनके कुप्रबंधन के चलते लोगों को वेतन घटता जा रहा है।
अब सरकार कमरतोड़ महंगाई का प्रहार कर रही है चाहे वो पेट्रोल डीजल के दाम हों, चाहे वो रसोई गैस हो। इसका प्रभाव अमीर और गरीब दोनों पर पड़ता है। लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क पड़ता नजर नहीं रहा है। फर्क इसलिए नहीं पड़ रहा है क्योंकि कच्चे तेल के दाम कुछ भी हो लेकिन तब भी आम लोगों कोई राहत नहीं मिल रही है। इस दौरान अर्णव कंबोज, हरीश मेहरा, गजेंद्र गोनिया, सलमान वारसी,अशोक विश्वास, क़ादिर हुसैन, विश्वास बुढलाकोटीअताउर्रहमान फारूकी,उमेर अहमद, गुरजीत हैरी,तनप्रीत, आशीष, सुभम आर्यन, करन कुमार, नीरज आर्यन,दीपक बोरा, आदित्य भकुनी, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।