


ब्यूरो चीफ शादाब अली बरेली
भतीजे ने चाचा के साथ किया ऐसा काम, घर में पसर गया सन्नाटा, बेटा हुआ भर्ती।
कानपुर देहात-जनपद के अकबरपुर क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। दरअसल एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते वृद्ध चाचा पर कुल्हाड़ी व साबड़ से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इस बीच जब वृद्ध का पुत्र पिता को बचाने आया तो युवक ने उस पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कानपुर देहात केअकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मिसिरपुर गांव निवासी अरविंद यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि चचेरा भाई सौगेंद्र पुत्र रामभजन आपराधिक प्रवृति का है। पिता रामऔतार से कई बार उलझ चुका है। पहले भी बात विवाद को लेकर पिताजी ने उसे फटकार कर दरवाजे से भगा दिया था। इसी बात को लेकर आरोपित रंजिश मानता थे। वहीं उसके पशु गुरुवार को मेरे खेत में चले गए थे, जिसको लेकर पिता ने उलाहना दिया था, लेकिन कोई विवाद की स्थिति नहीं थी। मगर पुरानी रंजिश के कारण रात में रामभजन व उसके पुत्र नरेंद्र व सौगेंद्र ने हमला कर दिया।
पिता ने बचने का प्रयास किया तो सौगेंद्र ने कुल्हाड़ी व साबड़ से वार कर दिए। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। उसने बताया कि बचाव के लिए वह दौड़ा तो उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना हुई है। पीड़ित पुत्र की तहरीर पर पिता व दो पुत्रों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
