भाई ने भाई पर करवाया जानलेवा हमला, भाई की पत्नी ने दी तहरीर
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
सीमान्त खटीमा कोतवाली के वनगंवा में बीती 13 जनवरी की देर शाम वनगंवा निवासी कुलविंदर सिंह के साथ जमीनी विवाद को लेकर उसके भाई हरदेव ने 6-7लोगो के साथ जानलेवा हमला किया था।जिस पर पीड़ित की पत्नी अमनदीप कौर की तहरीर पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने हरदेव सहित अन्य 6 लोगो पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था।लेकिन इस प्रकरण में मुकदमा पंजिकृत होने के बावजूद भी अभी तक आरोपियो की गिरफ्तारी ना होने से आक्रोशित हो पीड़ित कुलविंदर की पत्नी अमनदीप ने अपने परिजनों के सँग खटीमा कोतवाली पुलिस का घेराव कर आरोपियो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
साथ ही अपने आरोपी देवर हरदेव व उसके साथियों से जान का खतरा बताया।जबकि जमीनी विवाद में हुए मारपीट में पीड़ित कुलविंदर के जहां दोनों पैर फैक्चर हो गए है।वही वह वर्तमान में इलाज हेतु बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती है।साथ ही पीड़ित भी अपने भाई व उनके साथियों से अपने परिवार को जान का खतरा बता आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा है।वही खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर जमीनी विवाद के इस प्रकरण में पूर्व में ही मुकदमा पंजिकृत करने की बात कह मेडिकल के आधार पर आरोपियो के खिलाफ 307 धारा के बढ़ाये जाने की बात कह रहे है वही जल्द ही आरोपियो की गिरफ्तारी का दावा भी कर रहे है।