हल्द्वानी ।जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नैनीताल महबूब अली के नेतृत्व में मोर्चे के जिला व नगर पदाधिकारियों ने इंदिरा नगर बड़ी रोड एवं बनभूलपुरा क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाए जाने के लिए खोदी गई समस्त गलियों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द हो इस को लेकर कार्यवाहक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी गौरव भसीन एवं अधिशासी अभियंता निर्माण खंड हल्द्वानी अशोक कुमार से मुलाकात कर टूटी हुई रोड और सभी गलियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए गड्ढों के कारण क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया ,साथ ही माननीय शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के द्वारा आदेश किया हुआ लेटर भी दिया गया।। इस दौरान मोर्चे के मोहम्मद इलियास ,डॉक्टर वारसी, राजा कमाल ,मोहम्मद यूसुफ ,लाल मोहम्मद ,आबिद हुसैन ,रईस अंसारी ,फईम अहमद, मोहम्मद सलीम ,अमन अल्वी ,नदीम खान, आदि लोग उपस्थित रहे