संपादक मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। भाजपा अल्पसंख्यक मिर्चे के नगर अध्य्क्ष फैसला कुरैसी ने मोर्चे के जिला अध्यक्ष महबूब अली, व जिला अध्य्क्ष प्रदीप बिश्ट मण्डल अध्य्क्ष।
आनन्द सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मो प्रभारी विवेक साह व वरिष्ठों जनों की संस्तुति पर,नैनीताल नगर की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुवे सलमान जाफरी, मो0 आसिफ को उपाध्यक्ष,मो० हसीन को महामंत्री,मो0 मोनिश.मो० काशिफ. नजमी सिद्दीकी. मो0 अवरार को मंत्री, मो० शारूक को कोषाध्यक्ष,मो0 आदिल को मीडिया प्रभारी,मो0 अकरम सोशल मिडिया प्रभारी, मो0 आमिर,मो0 आसिम,मो0 जुनैद. मो0 शारिक, जिशान अली. मो० आरिफ,मो० नाजिम. मो0 सारिक. मो0 आशु. मो० साहिल को सदस्य मनोनीत किया गया है।सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत , सांसद अजय भट्ट , विधायक संजीव आर्या , अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन , जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट .
जिला महामंत्री कमल नयन जोशी , आनंद सिंह बिष्ट. गोपाल सिंह रावत . विवेक साह .
अरविन्द पडियार , मोहन नेगी, कृपाल बिष्ट, विश्वकेतु , व मोर्चे के जिलाध्यक्ष महबूब अली. व जिला मीडिया प्रभारी शाकिर हुसैन सहित अन्य ने बधाई देते हुवे सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की ।