कालाढूंगी।भारती जनता पार्टी के 41 वे स्थापना दिवस के अवसर पर नगर में अनेक के कार्यक्रम किए गए।इसी के तहत वार्ड दो नोतिया फॉर्म में अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त कार्यकर्ताओ का फूल मालाओं से स्वागत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्य्क्ष मेहबूब अली व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी ने की व संचालन मण्डल महामंत्री विनोद बुधलाकोटी ने किया ।वही कार्यक्रम का आयोजन मो,राजा द्वारा किया गया इस दौरन नगर के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का स्वागत किया गया वही वार्ड नम्बर दो नोतीया फार्म में नगर अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा के प्रयास से विधायक बंशीधर ने पौने दो करोड़ रुपए सड़क निर्माण के लिए दिए है। जिसके लिए बस्ती वासियो ने उनका जोर दार स्वागत किया इस दौरान तारा चन्द्र पांडे,गोपाल बुधलाकोटी, महमूद हसन बंजारा,अखलेश वर्मा,अली नकवी,कविता बलिया,तस्लीम कुरैसी, शाकिर हुसैन, इनायत अली,सुरेंद्र सिंह,मो,नाजिम,वकील अहमद,नदीम अहमद,सहजाद हुसैन, आदि मौजूद थे।वही समाजिक कार्यकर्ता जुबैर आलम ने शॉल उड़ाकर बस्ती वासियो की ओर से उनका स्वागत किया गया।