


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

भारत सरकार के आदेशों का सजगता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन करना होगा…
उत्तराखंड :- प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड ने प्रदेश की जनता से अपील करते है कि भारत सरकार के आदेशों का सभी भारत वासियों को अनुपालन करते हुए और ज्यादा सजग रहते हुए ध्यान रखना होगा कि कोरोना वायरस का संक्रमण बढनेे ना पाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पहले से भी ज्यादा कड़ाई से अनुपालन करना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने प्रदेश की सभी व्यापार मंडल इकाईयो से अपील करते हुए कहा है कि सभी व्यापारी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठानो को सांय 7 बजे तक खोले और कोई भी पदाधिकारी 7बजे से पूर्व दुकानों को बंद करने के लिए बयानबाज़ी नहीं करेंगा यदि कोई स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान समय पूर्व बंद करना चाहें तो वह बंद कर सकता है। प्रदेश महामंत्री प्रकाश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के कारण ही हमारी इस देवभूमि में संक्रमण अन्य देशों की तुलना में बहुत नियंत्रण में रहा है और हम अपनी चेतना एवं सजगता से इस महामारी के खिलाफ लड़ते हुए विजय प्राप्त कर सकते हैं।बागेश्वर, अल्मोड़ा ,रानीखेत, पिथोरागढ के नगर व्यापार मंडलो से आग्रह है कि वे अपने नगरों में सायं सात बजे तक बाजार खुलवाये।
कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हम सभी को अनुशासन में रहते हुए अपने ऊपर नियंत्रण करना होगा । हम सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का पालन करना होगा। हमारा एक एक नागरिक इस देश की एवं अपने परिवार की धरोहर है और जितनी जल्दी हमें चेन को तोड़ने में कामयाब रहेंगे उतनी ही जल्दी हम अपनी दैनिक दिनचर्या को सुचारू रूप से चालू कर पाएंगे।
प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों से देश के हर नागरिक को चाहे वह व्यापारी हो या उद्योगपती हो या दैनिक कर्मचारी हो सभी विषम परिस्थितियों में अत्यधिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं तथा हम सरकार से मांग करते हैं कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की जाए तथा व्यापारियों एवं उद्योगों के लिए कर-नियमावली में छूट प्रदान की जाये।
हम केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं कि बैंक के सभी प्रकार के व्यवसायिक ऋणो को ब्याज मुक्त तथा बैंक की मासिक किस्त व बिजली के बिलों में फिक्सड चार्ज को पूर्ण रूप से वर्ष 2020 -21 के लिए मुक्त किया जाए एवं विद्युत दरों को 50 प्रतिशत कम किया जाए तथा केंद्र एवं राज्य सरकारो द्वारा निर्गत सभी कंप्लायंस कि अंतिम तिथि को 31 दिसम्बर 2020 तक स्थगित किया जाए।
श्री नवीन चंद्र वर्मा प्रदेश अध्यक्ष
प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड
