



जहाँ एक और लोग अपने अपने घरों में बैठे है वही विधानसभा भीमताल के लोगों का दर्द महसूस करने वाले केवल मा0 पूर्व विधायक दान सिंह भण्डारी जी हैं जो लगातार लोगों की हर सम्भव मदद में लगे हुए हैं।

आज मा0 पूर्व विधायक दान सिंह भण्डारी जी ने नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंद्रा ह्रदयेश जी से उनके आवास पर मिलकर ज्ञापन दिया जिसमें भीमताल विधानसभा के जो लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उन्हें सुरक्षित घर लाने को लेकर एक लिष्ट दी जिसमें उन सभी लोगों के नाम है जो उत्तराखण्ड के साथ साथ बाहरी राज्यों में फंसे हुए है और घर आना चाहते है।
आपका बहुत बहुत आभार नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंद्रा ह्रदयेश जी और पूर्व विधायक दान सिंह भण्डारी
