भीमराव अम्बेडकर जी के 64वें परिनिर्वाण दिवस पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा मोमबत्तियां जलाकर श्रधांजलि
ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी
हल्द्वानी रविवार को मंगल पड़ाव स्थित अम्बेडकर पार्क में विश्वरत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के 64वें परिनिर्वाण दिवस पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा मोमबत्तियां जलाकर श्रधांजलि देकर विचार गोष्टी का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान ने कहा कि बाबा साहेब ने जो संविधान हमको दिया है उसकी प्रशंसा पूरी दुनिया करती है इतने अच्छे संविधान को भी कुछ मनुवादी ताकतें खत्म कर मनुस्मृति कानून लागू करना चाहती हैं। आज परिनिर्वाण दिवस पर हम सभी लोग दृढ़ संकल्प लें कि हम संविधान की रक्षा अपनी जान से भी बढ़कर करेंगे। मनीष गौतम ने कहा कि अब समय आ गया है कि संविधान की रक्षा के लिए योजनाबद्ध तरीके अपनाकर कार्य करना होगा, और सत्ता हासिल करनी होगी।
सिराज अहमद ने कहा चंद लोग हमें धर्म के बहाने बांटकर संविधान विरोधी कार्य कर रहे है जबकि संविधान के प्रम्बल में हम भारत के लोग सिर्फ एक लाइन ने ही हमे एकजुटता का संदेश देदिया है कार्यक्रम में सिराज अहमद, मनीष गौतम, नफ़ीस अहमद खान, नवीन मूलनिवासी, लक्ष्मी नारायण, जीतू सागर, दिलशाद, आदि मौजूद थे