


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

प्रेस को जारी एक बयान में शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र नागर ने कहा लॉकडाउन को 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है और छोटे व्यापारी को घर का पालन पोषण करना बहुत कठिन हो गया है ऐसे में परिवार भुखमरी की कगार पर खड़े हैं ऐसे में शीघ्र ही मंगल पढ़ाओ की सब्जी मंडी व फल मंडी मंडी को खोलने की अनुमति दी जाए साथ ही नगर मैं खाने-पीने के प्रतिष्ठानों मिल्क शेक, मैंगो शेक, गन्ने का रस ,पकौड़ी,कचोरी, राजमा चावल, आदि के प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी जाए नागर ने कहा कि शिवसेना द्वारा पूर्व में भी ज्ञापन देकर जिलाधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट से मांग की गई है जिससे हजारों परिवारों का भरण पोषण हो सके और भुखमरी से बचा जा सके क्योंकि छोटे व्यापारियों में सरकार की नीति खिला़फ रोष पनप रहा है जो फुटकर सड़कों पर आ जाएगा
