


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी में बुद्ध पार्क हल्द्धानी में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना किया सतपाल महाराज पर मुकदमा दर्ज करने, नारायण पाल पर दर्ज मुकदमे वापस करने, सरकार को उनके बनाए हुए क्वार॔टाइन सेंटरों में क्वार॔टाइन करने और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक उमेश बिनवाल के नेतृत्व में बुद्ध पार्क में सांकेतिक धरना दिया।
युवा कांग्रेस जिला संयोजक उमेश बिनवाल ने कहा कि-
●होम क्वार॔टाइन किए जाने के बाद भी मंत्रीमंडल की बैठक में शामिल होने पर सतपाल महाराज पर दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मुकदमा,
●अपने ही बनाए क्वार॔टाइन सेंटरों में क्वार॔टाइन किया जाए सभी मंत्रियों को, जिससे अपनी सुविधाओं से हो सके रूबरू,
● सतपाल महाराज पर भी नियमों के उल्लंघन पर एक आम नागरिक की भांति दर्ज हो मुकदमा,
●जब सभी मंत्रीमंडल क्वार॔टाइन तो राज्य किसके भरोसे?
लगे राष्ट्रपति शासन,
●2016 में सत्ता के लिए तो
अब 2020 में जनता के हित के लिए लगे राष्ट्रपति साशन,
●नारायण पाल सहित सभी कांग्रेसियो पर दर्ज मुकदमे वापस हो,
●कोई रेड जोन से आकर भी खुले आम घुमे और कोई पास बनाकर जाए तो उसे भी रोक लो- ये कैसा लोकतंत्र,
●आरोग्य सेतु एप्प संक्रमण से बचाव के लिए या बस भाजपा के प्रचार के लिए- जवाब दे सरकार,
●कोरोना जैसी महामारी के दौर में भाजपाई अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में व्यस्त है,
●कोरोना महामारी के दौर में जनता का भला करे
अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना बंद करे भाजपा
●भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान पर पलटवार करते हुए उमेश बिनवाल ने कहा कि एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी- प्रदेश अध्यक्ष को भी किया जाए क्वार॔टाइन
रेड जोन से आने के बाद सीधे जनता के बीच आए थे बंशीधर भगत इसलिए ले रहे हैं सतपाल महाराज का पक्ष।
भगत जी ने कहा की माथे पर नहीं लिखा की कौन कोरोना पाजिटिव है उसका जवाब है की घर के बाहर बोर्ड पर तो लिखा था होम क्वार॔टाइन उसे ही पढ़ लेते।
इस दौरान वहां- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कालाढूंगी सुरेन्द्र फर्सवाण, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आईटी हिमांशु गांधी, ओम शर्मा, पूरन बिष्ट, रोहित बिनवाल, हिमांशु जोशी, फैजान अहमद, अरबाज खान, हेम बिनवाल आदि लोग मौजूद थे
