


रिपोर्टर संजय गुप्ता

भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास पर मटर गली के युवा व्यापारियों ने आज बड़ी धूमधाम से भूमि पूजन को मनाया…

हल्द्वानी :- 5 दशको के बाद आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के बन रहे अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास पर मटर गली के युवा व्यापारियों ने आज बड़ी धूमधाम से भूमि पूजन को मनाया जिसमें मटर गली को भगवा कलर(ऑरेंज)गुब्बारों से सजाया गया आतिशबाजी की गई व बाद में मिष्ठान वितरण किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजन नागपाल ,रोहित गौड,आशु पासी , प्रिंस गुप्ता, सूरज नगदली,सौरभ सिंघल, अतुल गुप्ता , पंकज महाजन,राजू गुप्ता राजेश गुप्ता,टीटू ,राहुल , प्रमोद, आकाश गुप्ता, वैभव गुप्ता, रामवीर ,मनीष पाशी ,शुभम सक्सेना ,अर्जुन कश्यप, अंकित नगदली ,रवि यादव समस्त मटर गली व्यापारी

