मनीषा के साथ हुए अन्याय के विरुद्ध , पुतला दहन किया गया सीएम योगी आदित्यनाथ का
रिपोर्टर समी आलम
हल्द्वानी दमुआढ़ूंगा चौफुला चौराहा में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए बहन मनीषा के साथ अन्याय के विरुद्ध विरोध में उत्तर प्रदेश की तानाशाह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया हाथरस कांड को लेकर लोगों में बहुत ही गुस्सा है लोगों का यूपी पुलिस पर से पूरी तरीके से भरोसा उठ गया है उत्तर प्रदेश सरकार पर से पूरा भरोसा उठ गया है जहां बीजेपी सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही थी वहां आज बीजेपी सरकार इसके बिल्कुल विपरीत काम कर रही है उत्तर प्रदेश के शासन और प्रशासन ने यह दिखा दिया है कि उत्तर प्रदेश में तानाशाही चल रही है उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से शासन प्रशासन इस इस घटना के ऊपर लीपापोती कर रहा है पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है उससे यह साफ है कि उत्तर प्रदेश में तानाशाही चल रही है विरोध करने वालों में विद्या देवी पार्षद वार्ड नंबर 37 प्रदेश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता बबलू (जय)प्रदेश अध्यक्ष टेलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन विजय प्रताप भवन हरीश मनीष जयपाल रवि राकेश प्रकाश शेखर मयंक जगदीश महेंद्र रक्षित विमल राहुल दीपक सुरेश दिलीप राजेश कमल मोहन राम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे