कालाढूंगी।मनोज पाठक ने मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कि बैठक।मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने कालाढूंगी पहुचकर के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की ।बैठक में मनोज पाठक ने आगामी 30 दिसम्बर को हल्द्वानी में होने वाली विशाल जनसभा को लेकर चर्चा की व क्षेत्र से भारी संख्या में पहुचकर उनके विचार सुनने जाने की अपील की इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओ से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जी जान से जुट जाने को भी कहा उन्होंने कहा हम सब को मोदी जी का सपना पूरा करने के लिए उत्तराखंड में फिर से 60 सीट से अधिक सीट जीतकर पूरा कर सरकार बनानी है।जिससे मोदी जी को ओर अधिक सक्ति से देश की सेवा कर हर भारती को देश पर गर्व करने का सोहभाग्य प्राप्त हो ।ये तभी सम्भव होगा जब हम सब मिलकर मोदी जी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे।इस दौरान उनके साथ।मण्डल अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी,गोपाल बुडलाकोटी, विनोद बुडलाकोटी, महमूद हसन बंजारा, लक्ष्मण सिंह देउपा,बी,एस, अधिकारी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।