


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

उत्तराखंड सरकार की गाईड लाइन के अनुसार धार्मिक स्थल मन्दिरों को खोलने के आदेश दिये गए इसको देखते हुये सार्थक प्रयास संस्था से विजया लक्ष्मी चौहान करन होटल के द्वारा मन्दिरों के प्रवेश से पूर्व तुलसी का पौधा रौपड कर आरती वन्दना कर श्री गणेश किया साथ ही जानकारी दी गई कि शहर के 11 मन्दिरों में तुलसी के पौधे लगाये जाएँगे एव मन्दिर के पुजारी के द्वारा बताया गया
कि सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पूर्णयता पालन किया जायेगा गाईड लाइन के अनुसार ज्यादा भक्तों की भीड़ नही लगा सकते साथ ही समूह में भजन कीर्तन नही कर सकते साथ ही मन्दिरो में प्रतिमा स्पर्श करने प्रसाद वितरण प्रतीबन्धित का पालन किया जायेगा वही ये जानकारी भी दी गई कि मन्दिर के प्रांगड़ के अनुसार ही पूजन कार्य किये जायें।
