


मसालो में चल रहा था भारी मिलावट का बड़ा खेल
रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल,रिपोर्टर, राजेश रस्तोगी
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ हल्द्वानी में आम नागरिक की जान के संग किया जा रहा है बडा खिलवाड़ पूरा मामला हम आप को बताते है। अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची सी बी न्यूज़ की टीम,

मिलावट के खेल की शिकायत है काफी समय से अधिकारियों के पास पहुंच रही थी लेकिन लोग डॉन के चलते कोई भी नहीं हो पा रही थी कार्यवाही लेकिन आज मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा मंगल पड़ाव होली ग्राउंड के पास जायसवाल मसाला चक्की पर सुबह तड़के 6:00 के करीब मारा गया छापा जिसमें पाई गई भारी अनियमितताएं धनिये में भूसी चावल की किनकी मिलावट कर एवं अन्य समान मिलाकर खुले आम लोगों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़ ।
सूचना के आधार पर आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा, मंगल पड़ाव चौकी से चन्दन सिंह, हरीश कोहली के द्वारा मौके पर पहुंची जांच की गई जिसमें मामला सही पाया गया।
मंगल पड़ाव में जयसवाल मसाला चक्की मैं धनिया अन्य चीजों में मिलावट करके पिसाई की जा रही थी। मिलावटी मसाला मिलावट कर पिसा जा रहा था । लोगो की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ चल रहा था। जिसकी सूचना पर आला अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर छापे के दौरान चक्की स्वामी तनुज जायसवाल नही दिखा सके फ़ूड साइलेन्स । जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र टम्टा के द्वारा लाइसेंस न होने पर चालान किया गया ।
साथ ही माल का सैम्पल भर सील करने के पश्चात लैब के लिए भेजे गए ।
रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही माननीय कोर्ट द्वारा की जायेगी।
