मस्ज़िद के इमाम उर्से रज़वी घरों पर मनाने का करें ऐलान
संवाददाता शाहिद अंसारी
बरेली सुन्नी मुसलमानों के धर्मगुरू आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के तीन रोजा उर्स की तैयारियां पूरी की जा रही हैं । मथुरापुर के जामियातुर रज़ा इस्लामिक सेंटर में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर यहां का गेट रंगबिरंगी लाइटों से जगमगा उठा है । वहीं बाहर के लोग उर्स में न आ पाने से ग़मज़दा हैं। उर्स के दौरान सबसे बड़ी कवायद है भीड़ को रोकने की । इस सिलसिले में बैठक के माध्यम से जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां ने देश भर की मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि वे जुमे में एलान कर लोगों को बताएं कि इस बार कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के चलते 100 लोगो में ही 102वां उर्स-ए-रज़वी मनाया जाएगा। आप लोग अपने घरों, मोहल्लो, गालियो व दुकानों में ही उर्स का ओडियो लाइव प्रसारण सुनकर 102वां उर्स की फातिहा करें।
और वहीं फरमान हसन खाँ ने कहा एक-दो दिन उर्स के पास भी जारी कर दिए जाएंगे। मीडिया प्रभारी समरान खान ने बताया कि की सभी रस्मे काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी की सरपरस्ती में होंगी। उर्स को लेकर खानकाहे ताजुश्शरिया और मदरसा जामियातुर रज़ा पर तैयारिया शुरु हो गई है। वही मैदान पर साफ-सफाई का काम चल रहा है। वही दुसरी ओर मदरसे के मुख्य गेट पर रंगबिरंगी लाइटों से जगमगा उठा है। मस्ज़िद के इमाम उर्से रज़वी घरों पर मनाने का करें ऐलान सुन्नी बरेलवी के रूहानी पेशवा आला हजरत फाजिले बरेलवी का तीन रोजा उर्स 12 अक्तूबर से शुरू हो रहा है । कोविड -19 के चलते भीड़ न जुटने को लेकर कई तरह की सावधानियां जिला प्रशासन और दरगाह कमेटी की ओर से बरती जा रहीं हैं । इसी के तहत दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खां उर्फ सुब्हानी मियां व सज्जदानशीन मुफ्ती अहसन रजा खां कादरी ने मुल्क भर की मस्जिदों के इमाम व मुतवल्लियों से अपील की है कि वह जुमे की नमाज में उर्स स्थल इस्लामियां इंटर कालेज मैदान पर न आएं । बल्कि घर पर रहकर ही उर्स मनाएं । दोनों ने यह भी अपील की है कि जो जहां है वहीं कुल की रस्म अदा करे । उर्स का लाइव ऑडियो प्रसारण होगा । दरगाह के मुफ्ती सलीम नूरी व हाजी जावेद खान ने बताया कि उर्स के दौरान दरगाह के हास्टल , मेहमानखाने आदि बंद रहेंगे । दरगाह के नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह की अपील मस्जिद के इमामों को पत्र और सोशल मीडिया के जरिये भेजी जा रही है ।इस बैठक में कोर कमेटी से समरान खान, शमीम खाँ सुल्तानी, डॉक्टर मेहंदी हसन, हाफिज इकराम रज़ा खाँ, शमीम अहमद, मोईन खान, अब्दुल्लाह रज़ा खाँ, मौलाना निजामुद्दीन, मौहम्मद करीम उद्दीन आदी मौजूद रहें ।।