मार्बल व टाईल शॉप के अंदर हुई चोरी का पुलिस ने किया का खुलासा
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी बरेली रोड
स्थित श्याम मार्बल व टाईल शॉप के अन्दर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान स्वामी जय राम चौधरी व उसके कर्मचारी हरिराम को तमन्चे की नोक पर डरा धमका कर दुकान में से लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये । घटना के समय सभी बदमाश हेलमेट व मास्क पहने हुए थे घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची इस संनसनी खेज घटना के खुलासे हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तत्काल तीन टीमों का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा घटना के दौरान शहर के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया इस दौरान पुलिस द्वारा 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे हल्द्वानी सहित आस पास के थाना क्षेत्रों व जनपदों में भी चैक किये गये एवं तकनीकी सहायता हेतु सर्विलांस सैल के माध्यम से घटना के अनावरण के प्रयास किये गये इस दौरान पुलिस टीमों को कई महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए । इसी क्रम में पुलिस टीम को आज को लूट की घटना को अन्जाम देने वाले तीनों युवकों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए व पुलिस द्वारा घटना में सम्मिलित युवक गण क्रमशः अजय कुमार पुत्र सुग्रीव प्रसाद ,सुनील मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा, कुलदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को ब्रिटानिया फैक्ट्री के पास जयपुर बीसा रामपुर बरेली रोड के मध्य से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार युवक गणों से घटना में प्रयुक्त अस्लाह 315 बोर के दो तमन्चे , 04 जिन्दा कारतूस , 01 चाकू , आरोपी से लूटी गयी सम्पूर्ण सम्पत्ति व कागजात बरामद की गयी है । युवक गणों से पूछताछ में युवकों द्वारा बताया गया कि हम लोग कई समय से किसी मोटी आसामी को लूटने के फिराक में थे हमने कई जगह रैकी की मगर शहर में शाम के समय भीड़-भाड़ व पुलिस की सक्रियता के कारण कुछ नहीं कर पाये फिर हम लोग बरेली रोड पर श्याम मार्बल के शो रूम पर पहुँचे हमें वो जगह थोड़ा सुनसान लगी और हमें लगा कि शाम के समय दुकान में विक्री के बाद अच्छा खासा माल हाथ लगेगा और हमने दुकान स्वामी व उसके नौकर को तमन्चे की नोक पर कब्जे लेकर लूटपाट की और वहां से अपनी मोटर साइकिल से भाग गये । युवक गणों के कब्जे से उनके द्वारा घटना को अंजाम देते समय मोटरसाइकिल की न0 प्लेट पर चिपकाने के लिये प्रयोग में लाए जाने वाला टेप भी बरामद हुआ है । सीसीटीवी कैमरों से अपनी पहचान छुपा सकें ।