



संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढूंगी बुधवार को थाने परिसर में आगामी रमजान माह को देखते हुए मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओं व समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ एसडीएम विजय नाथ शुक्ल सीओ पंकज गौरेला थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के द्वारा बैठक आयोजित की गई। मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओं उलमा मौलाना सदर व समाज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ आयोजित बैठकों में पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें लॉक डाउन को पूर्णत सफल बनाने के लिए मुस्लिम समाज के लोगो से अपने घरों में ही रहकर नमाज अदा करने एवं किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं करने व रोजा इफ्तार घर में ही करने व किसी अन्य प्रकार से एक स्थान पर भीड़ जमा न होने देने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों को जागरूक करने संबंधी अपील की गई। बैठक में एसडीएम विजय नाथ शुक्ल सीओ पंकज गौरेला थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने परिसर में ही सुरक्षित शारीरिक दूरियों का पालन करते हुए चर्चा की। इस दौरान पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के चलते रमजान के महीने में रोजा इफ्तार और तरावी घर में रहकर ही पढ़ने की अपील की गई, जो सभी प्रमुख धर्मगुरुओं के द्वारा स्वीकार की।


साथ ही समाज के सभी लोगों से धर्म गुरुओं के माध्यम से अपील एवं समझाइश दी गई कि कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते रोजा इफ्तार एवं तरावी पढ़ने का कार्यक्रम घर पर ही रखें। इस दौरान जामा मस्जिद सदर वकील अहमद, जामा मस्जिद इमाम इमामुद्दीन, मोती मस्जिद सदर हाजी जलील अहमद, मोती मस्जिद इमाम फिरासत अली, मदिना मस्जिद सदर शराफत कुरैशी, शहजाद आलम उर्फ सब्बू, मोहम्मद मेहताब, मदीना मस्जिद इमाम, हाजी सफीक अहमद, मुराद अंसारी, आदि लोग मौजूद थे।
