


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में यस्टरडे को नेता प्रतिपक्ष के आवास पर पहुँची स्व0 कृष्ण मौर्या की पत्नी श्रीमती इन्द्रा देवी मामले की जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में मल्ली बमोरी वार्ड न. 48 (हल्द्वानी) निवासी पेशे से साझी किसान (खेतिहर मजदूर) स्व. कृष्णपाल मौर्या की पड़ोसी व्यक्ति ने निर्मम हत्या कर दी गयी थी।
आज मा. नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश जी ने स्व कृष्णपाल मौर्या की पत्नी श्रीमती इंद्रा देवी को मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा 50 हजार रुपये की सहायता राशी का चेक सौप मौर्या परिवार से किया गया अपना वादा निभाया।
चेक देने के साथ डॉ इंदिरा हृदयेश जी ने आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा भी श्रीमती इंद्रा देवी को दिया।
