



क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी
मीडिया कर्मियों को मिले 15 लाख का बीम ( हेमंत साहू )
हल्द्वानी बुधवार को काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मेल कर मांग की है।
मीडिया कर्मियों को कोरोना की महामारी में सुरक्षा किट प्रदान करने के साथ ही 15 लाख रुपये का तत्काल बीमा करने का आग्रह किया है।


साहू ने कहाँ देश का चौथा स्तम्भ मीडिया कर्मी कोरोना की महामारी में डाक्टर नर्स सफ़ाई कर्मी पुलिस कर्मी की तरह ही अपनी जान की परवाह किये बगैर संक्रमित इलाकों में भी कवरेज कर रहे हैं जिनके पास बचाव के लिए कोई सुरक्षा किट नही है न ही सही क्वालिटी के मास्क व सेनिटाइजर की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई हैं जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
साहू का कहना मीडियाकर्मियों का भी परिवार उनके बच्चे हैं जोकि परिवार की चिन्ता किये बगैर 24 घण्टे पूरे मनोयोग से जन जन तक समाचार पहुचते है ऐसे में सरकार को चाहिये उनको किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। साहू ने सरकार से आग्रह किया कभी कभी पत्रकारों को कवरेज के दौरान भी रोक दिया जाता जिससे उनका मनोबल कमजोर होता है जिसका विशेष ध्यान देने के निर्देश जारी करने की मांग की है।
