उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार दिन की सियासी हलचल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को राजभवन पहुंचकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सौंपा इस्तीफा। शासन काल के 4 वर्ष पूर्ण होने से पूर्व ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 17 मार्च 2017 को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी।
5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले अभी तक उत्तराखंड में केवल नारायण दत्त तिवारी ही ऐसे मुख्यमंत्री बने हैं जिन्होंने अपना शासन काल पूर्ण 5 साल किया है। साथ ही बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मैंने नए मुख्यमंत्री बनने तक त्रिवेंद्र सिंह रावत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनने को कहा है।