विरोध प्रदर्शन में पुतला छीनने को लेकर, पुलिस से जमकर हुई धक्का-मुक्की
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हल्द्वानी दौरे का काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान पुतला छीने को लेकर पुलिस से जमकर धक्का मुक्की व तीखी बहस हुई।इस दौरान काग्रेसियों ने आईएसबीटी रिंग रोड व बदहाल स्वस्थ सेवाओं पर ठोस कदम उठाने व युवाओं को रोजगार दिये जाने सड़को की बदहाली को ठीक करने मांग की।इस दौरान काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ भाजपा सरकार पुलिस बल के द्वारा पुतला दहन नही करने दिये जाने को लोकतांत्रिक हनन का आरोप लगाते हुये कहाँ प्रदेश सरकार हर मोर्च पर विफल आईएसबीटी रिंग रोड का निर्माण न होने से बदहाल स्वस्थ सेवाओं की वजह से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ह्रदेश कुमार आर्या व काग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट ने कहाँ प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में पूरी तरह विफल हो गयी जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है। मौके पर छात्र नेता नाजिम आंसारी दीपा खत्री पंकज कश्यप सचिन राठौर जमील कुरैशी किरन माहेश्वरी फरमान आली नन्दनी खत्री पंकज अधिकारी रामजी पन्त सागर कुमार वीरेन्द्र सिंह बिष्ट सन्दीप भैसोड़ा जीत सिह आदि काग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।