


रिपोर्टर शाहिद अंसारी

बरेली शाही दुनका क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों बीच हुई मुठभेड़ में चली गोली

जिला बरेली थाना शाही दुनका क्षेत्र के गनेशपुर तिराहे पर पुलिस और बदमाशों बीच हुई मुठभेड़ जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया उसके पास से एक तमंचा व कारतूस और विना नम्बर की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया गया और उसका साथी भागने में कामयाब रहा इसमुठभेड़ के दौरान एक (पुलिस) कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गया मौके पर पहुंचे एस पी देहात संसार सिंह ने घटना स्थल का किया मौका मुआयना किया।
