मेयर उमेश गौतम हुए बिफल,हिन्दूवादी संगठन हिन्दू शक्तिदल ने मेयर उमेश गौतम के खिलाफ खोला मोर्चा
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
संगठन के रजत कश्यप जिला अध्यक्ष ने बताया कि बरेली शहर में जगह जगह आवारा गौवंश घूमती है कूड़ा कचरा खा कर अपना पेट भरती है जबकि नगर निगम बरेली को उनके प्रति ज़िमेदारी उठानी चाहिए कियुकि आवारा गौवंश के साथ गऊकशी जैसी घटनाये भी चरम सीमा पर है जिस संबंध में हिन्दू शक्तिदल बरेली के पदाधिकारी बरेली मेयर को ज्ञापन देने पहुँचे लेकिन उमेश गौतम ऑफिस में नही थे
नगर निगम ऑफिस के कर्मचारी ने बताया कि मेयर का बैठने का समय 12 से 2 का है लेकिन 3 बजे तक बेठ जाते है जिस पर संगठन के पदाधिकारी 3 बजे पुनः पहुँचे लेकिन मेयर साहब ऑफिस पर आए ही नही थी जिस पर संगठन को पता चला कि मेयर साहब इंवेर्टिस यूनिवर्सिटी में व्यस्त है जिसको लेकर हिन्दू शक्तिदल के पदाधिकारियों में आक्रोश उतपन्न हो गया कियुकि यदि बरेली मेयर को यूनिवर्सिटी की ज्यादा चिंता है तो मेयर पद से त्याग कर दे जिस पर हिन्दू शक्तिदल बरेली ने बरेली मेयर का पुतला दहन करने का एलान कर दिया परसो बरेली मेयर का पुतला चौकी चोराहा पर दहन किया जाएगा और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से ज्ञापन के माध्यम से बरेली मेयर की नाकामी को बताया जाएगा