


रिपोर्टेर अतुल अग्रवाल

हल्द्धानी : – मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला द्वारा नेता प्रतिपक्ष पर लगाये गम्भीर आरोप…..
हल्द्वानी के नगर निगम में मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला के द्वारा कोरोना कॉल में किए गए कार्यों में लगाए गए घोटालों के बारे में जब उन से हमारे चैनल के माध्यम से वार्ता की गई मेयर के द्वारा कहा गया कि आरोप-प्रत्यारोप जो कि राजनीति से प्रेरित है एवं पूरे भारतवर्ष में कांग्रेस पार्टी का टेंडर अवार्ड हुआ है आरोप-प्रत्यारोप लगाने में इसमें विरोध करना लोकतंत्र का एक तरीका है लेकिन विरोध उचित होना चाहिए विरोध की भूमिका मैं होना चाहिए जो हल्द्वानी में विरोध किया जाता है वह सत्ता लोलुप्ता है यहां की स्थानीय विधायक इन्दिरा हृदेश जी द्वारा अपने पूरे विधायक की जीवन में क्या करती आई यह वह जाने साथ ही उनके पुत्र मोह के लिए बड़ी बात कि आज परिवारवाद की राजनीति करती आ रही हैं वहीं मेयर ने कहा कि आरोप लगाना आसान होता है
लेकिन आरोप की सत्यता जानना बहुत कठिन होता है मेयर ने कहा कि जब आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है तो मैं भी एक आरोपी स्थानीय विधाईका इन्दिरा हृदेश पर लगाना चाहता हूं आरोप भी ऐसा जो की पूर्णता ठोस सबूतों के साथ है विधायिका जी के द्वारा अपने होटल सौरभ के आगे जो पार्क की भूमि थी उसका नक्शा भी नगर निगम के पास मौजूद है स्थानीय विधायिका के द्वारा इस भूमि को इंदिरा जी के द्वारा अधिकृत किया गया बाद में अवैध तरीके से अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अपने शासन में अफसर साही को अपने शाशन से दबाकर इस भूमि को फ्री होल्ड करवा कब्जा किया गया है नगर निगम इस भूमि नक्शे के आधार पर इसकी जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है शहर की जनता के सामने सत्यता उजागर होगी मेयर का कहना है कि आरोप लगाना चाहिए इसकी सत्यता ठोस और पूरे साक्ष्य साथ आपके पास होनी जरूरी होती है यदि मेरे ऊपर आरोप लगाए जाते हैं पहले ऐसे आरोपों की जांच लें उसके बाद ही आरोप लगाए जाएं मेयर का कहना है कि केंद्र और राज्य में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार से ग्रसित होकर कांग्रेस पार्टी बयान बाजी और आरोप-प्रत्यारोप लगाती आई है और आज भी क्या है पार्टी को सत्ता में लाने के लिये उनको मनाने में लगी है स्थानीय विधायिका इसका जवाब जनता 2022 में देगी घोटालेबाज कौन है किसने की है कांग्रेस का काम केवल विरोध करना और विकास कार्यों में अडंगा लगाना मात्र एक काम रह गया है।
