


रिपोर्टर शाहिद अंसारी


बरेली के बाहरी में मोटरसाइकिल सवार को रौंदा। बहेड़ी में नैनीताल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने, युवक हुई दर्दनाक मौत।
दरअसल बरेली के तहसील बहेड़ी के निवासी म्रतक बबलू पुत्र बसंत कुमार ग्राम आँखा उम्र28 बर्ष की खेती की मजदूरी करके अपना घर चलाते है युवक की दो साल पहले शादी हुई थी जिसमे पत्नी की एकिक साल पहले मौत हो गई थी।

म्रतक बबलू शाम के समय मे मोटरसाइकिल से अपने गांव से बहेड़ी किसी काम से आया था काम हो जाने के बाद युवक मोटरसाइकिल से बहेड़ी से अपने गांव वापस जा रहा । तभी मंडनपुर के पास नैनीताल हाइवे पर पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । जिसमे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद कुछ लोग मौके पर आ गए और युवक को लेकर बहेड़ी के सरकारी अस्पताल ले गए जहां पर युवक की मौत हो गई थी।
घटना की सूचना पर युवक के परिवार वालों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया।
फिलहाल पुलिस ने युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
