


मोहर्रम व गणेश चतुर्वेदी के सम्बंध में पीस कमेटी की बैठक करते हुए एसडीएम राजेश चन्द्र व सीओ रामानंद राय
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बरेली के बहेड़ी थाना परिसर में आज मोहर्रम व गणेश चतुर्थी के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए बहेड़ी एसडीएम राजेश चन्द्र की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें एसडीएम व सीओ रामानंद राय ने शासन-प्रशासन के आदेश निर्देश से अवगत कराते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की बैठक में कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज पंत व एसएसआई वेद प्रकाश गुप्ता व कस्बा इंचार्ज अरुण कुमार सहित बहेड़ी नगर पालिका से चेयरमैन पति नसीम अहमद ,

सभासद दिलदार अहमद व समस्त ताजिएदार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे मीटिंग के दौरान यह भी बताया गया कि घरों में ही रहे और सभी त्योहार जैसे कि मोहर्रम गणेश चतुर्वेदी घरों में रहकर ही बनाए और जो ताजिए इमामबाड़ा में हैं वह इमामबाड़ा में ही रहेंगे गेट खोलने की भी इजाजत नहीं शासन का निर्देश है इसी निर्देश का सभी लोग पालन करें उम्मीद है कि सब लोग ध्यान रखेंगे।
