


ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
मौके पर पहुंचकर किया समस्या का निस्तारण एसडीएम राजेश चन्द्र व बहेड़ी सीओ रामानंद राय ने
बहेडी के ग्राम मितापुर में आज एसडीएम राजेश चन्द्र व सीओ रामानंद राय ने नाली निर्माण को लेकर उत्पन्न हो रहे विवाद का मौके पर जाकर किया निस्तारण, निर्माणाधीन नाली के बगल में कब्रिस्तान की भूमि होने के कारण कुछ लोगों द्वारा आपत्ति की जा रही थी। हल्का लेखपाल द्वारा कब्रिस्तान की पैमाइश कर दी गयी थी,

पैमाइश करने पर पाया गया कि कब्रिस्तान के बगल में स्थित ग्राम सभा की भूमि में नाली बनाई जा रही थी। ग्राम मितापुर में एसडीएम राजेश चन्द्र व सीओ रामानंद राय ने इंस्पेक्टर पंकज पंत के साथ मौके पर पहुंचकर सभी पक्षों की उपस्थिति में समस्या का निराकरण किया।
