


ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी
जब रक्षक ही बने भक्षक तो क्या होगा शहर का हाल….
CPU पर पूर्व में भी लगते रहे है आरोप
उधमसिंहनग :- रुद्रपुर शहर में CPU की एक बहुत ही निन्दनिये घटना सामने आयी है बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि एक युवक इंद्रा चौक से गुजर रहा था सीपीयू द्वारा उसको रोका गया और उससे पूछताछ की गई और किसी कारण वर्ष दोनों के बीच बहस हुई मामले को सुलझाने के बजाये CPU के ही जवान ने उस बाइक सवार के माथे में चाबी घोंप दी जिससे उससे काफी चोट आगयी है जब ये बात ग्रामीणों तक पहुंची तो ग्रामीणों में आक्रोश उत्तपन्न हो गया जिससे वह इकठ्ठा होकर क्षेत्र की चौकी के पास चले गए वहां पर अचानक पथराव हो गया पुलिस वालो में कोतवाल व बाजार चौकी इंचार्ज होशियार सिंह समेत दर्जनों पुलिस कर्मियों ने कोतवाली की तरफ भागकर जान बचाई।

यह पथराव करीब दस मिनट तक हुआ पथराव में कांस्टेबल महेंद्र चोटिल हो गए और उनकी जान जाने से बच गयी अगर वह सही समय से वहां से नहीं निकलते तो शायद उनकी जान भी जा सकती थी और एक पिकप का अगला शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया। आखिर मित्रता सेवा पुलिस कहे जाने वाली उत्तराखण्ड सीपीयू पुलिस का यह एक बहुत निंदनीय मामला है इससे पहले भी सी पि यू द्वारा हल्द्वानी के एक सुनार ने सी पि यु के द्वारा 30 लाख लूटने का मुकदमा दर्ज कराया था जिससे माननिये उच्च न्यायलय से सी पि यु जवानो को बा मुश्किल जमानत मिली थी ऐसे ही कठगोदाम में भी मार पिट के कई मामले सामने आचुके है एक तरफ जहां कोरोना काल के चलते हुए पूरा देश में लॉक डाउन लगा हुआ है जिससे गरीब आदमी को सबसे ज्यादा दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में पुलिस व सी पि यु द्वारा बात बात पर या छोटी मोटी बातो के लिए उनका चालान कर उनको परेशान किया जा रहा है
कुछ पुलिस वालो की वजह से पूरे उत्तराखण्ड की पुलिस बदनामी होती नजर आरही है ऐसे मै रुद्रपुर सीपीयू पुलिस द्वारा अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया है बताया जा रहा है कि एक युवक इंद्रा चौक से गुजर रहा था सीपीयू द्वारा उसको रोका गया किसी कारण से दोनों में कहा सुनी हो गयी लेकिन रक्षक कही जाने वाली सी पि यु ने मामले को शांत करने के बजाये उस युवक के ही सर में चाबी घोप दी ।
