


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी युवा कांग्रेस नैनीताल द्वारा बुद्ध पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया ।
जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह गोनिया ने कहा की गरीब मजदूर श्रमिक वर्ग जो इन महामारी व लॉक डाउन के वजह से भुखमरी के कगार पर आ गया है । उनके खातों में 10000 एकमुश्त न्याय राशि दे सरकार तथा आगामी 6 महीनें तक प्रत्येक श्रमिक को 75000 दे सरकार। व मनरेगा गारंटी योजना के तहत कम से कम एक वर्ष में 200 दिनों का रोजगार दे सरकार।
विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कठायत ने कहा कि बारिश के कारण फसल खराब होने तथा महामारी के दौरान किसानों की आर्थिक स्तथि की विवेचना कर सरकार किसानों को उचित मुआवजा दे
जिला महासचिव जीवन सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में क्वारंटाइन सेंटरों की स्थिति को सही किया जाए । प्रवासी भाई – बहनों के लिए उचित खान पान , रहन सहन की व्यवस्था सही की जाए।
हल्द्वानी विधानसभा महासचिव पूरन सिंह बिष्ट ने कहा लॉक डाउन अवधि के दौरान अभिभावकों को आर्थिक स्थिति देखे। स्कूल फीस माफ की जायें। और स्कूल स्टाफ की तनख्वाह सरकार वहन करे ।
हल्द्वानी के युवा कांग्रेस के सचिव अंकित परिहार ने कहा ।
सरकार व्यापारी और लधु उद्योग
की मदद करे ।
