



रिपोर्टर जावेद हुसैन जैदी
रामपुर में लॉक डाउन फेज 2 के लिए निषेद्याज्ञा लागू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा तीन मई तक लागू किए गए लॉक डाउन के लिए जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी कर दी है। साथ ही जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की ओर से निषेद्याज्ञा की अवधि बढ़ा दी है।

जिलाधिकारी ने धारा 144 लागू करते हुए इसका कड़ाई से लागू करने के आदेश जारी किए हैं। निषेधाज्ञा तीन मई तक लागू रहेगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता के मुताबिक इस दौरान सार्वजनिक क्षेत्र में दो से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होंगे। इसके साथ ही धार्मिक कार्यक्रम पर भी रोक रहेगी। साफ किया गया है कि कोई भी व्यक्ति निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
