यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ के बीच पुलिस कर्मी व गैंग लीडर के लगी गोली …..
रिपोर्ट: ब्यूरो चीफ शादाब अली बरेली
बरेली आधी रात को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे अंतर्जनपदीय बदमाशों के गैंग से यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस व बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। दोनों ओर से दो लोग घायल हो गए। गैंग लीडर समेत तीन बदमाशों को पकड़ने में पुलिस टीम ने सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई सूबे के बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की पुलिस टीम ने की है। बरेली के फरीदपुर सर्किल में भुता थाना अन्तर्गत फरीदपुर रोड पर लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों के बारे में जैसे ही मुखबिर ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस टीम ने 3 बदमाशों को पकड़ लिया। गैंग लीडर तथा पुलिस टीम के सिपाही को गोली लगी है। एसपीआरए डॉक्टर संसार सिंह तथा सीओ फरीदपुर आलोक अग्रहरि के पर्यवेक्षण में हुई पुलिस मुठभेड़ में जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें गैंग लीडर मोहम्मद आलिम, अंगने तथा चन्द्रसेन शामिल हैं।
ये सभी बदमाश बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बदमाशों के पास से रायफल, तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अफसरों ने बताया कि इस गैंग ने बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई समेत कई जनपदों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। प्रदेश के अन्य जनपदों से इस गैंग की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ बरेली से लेकर दूसरे जनपदों के कई थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज बताये जा रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ भुता रविन्द्र सिंह, एसआई अजब सिंह, सुभाष चन्द्र , आरक्षी संजय कुमार, पवन, रजत, गौरव और अशोक कुमार शामिल हैं।