



मो० अरशद सब रिपोर्टर हल्द्वानी
रमजान के सम्बन्ध में मुस्लिम समुदाय की थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत के साथ अमन कमेटी की हुई बैठक

काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने 25 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ होने वाले मुस्लिम समुदाय के रमजान के सम्बन्ध में करोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन होने एवं सोसल डिस्टेंश का पालन करने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें के उद्देश्य से मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ अमन कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया।काठगोदाम नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम की अध्यक्षता में


थाना काठगोदाम परिसर में आगामी रमजान के सम्बन्ध में मीटिंग में काठगोदाम क्षेत्र से आये समस्त मुस्लिम समुदाय के मौलाना मौलवी व वरिष्ठ नागरिकों को वर्तमान समय में चल रहे करोना वायरस कोविड-19 संक्रमण महामारी के दृष्टिगत तथा लॉक डाउन होने एवं सोसल डिस्टेंश का पालन करने के साथ साथ शान्ति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी व मुस्लिम समुदाय के लोगों कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए तथा क्षेत्र में लाॅक डाउन होने पर सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अनुरोध किया गया कि वह रमजान के दिनों में अपने घरों पर ही नमाज व तरावियां पढेंगे जिससे कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जाए तथा लाॅक डाउन का पालन घर पर रहकर किया जाए।
