



रिपोर्टर शाहिद अंसारी
रमज़ान का पवित्र और बरकत वाला महीना मुस्लिम समाज के लोगो के लिए बहुत एहम माना जाता है इस रमज़ान के महीने में लोग रोज़ा रखकर तथा अल्लाह की इबादत करके अपने गुन्हाओ की तौबा करते है इस पवित्र महा रमज़ान की फ़ज़ीलत और रोज़ा रखने के फायदे बताते हुए मौलाना कमरुज़मा खां रजवी ने बताया इस्लाम के पाँच फर्ज़ो में से एक फ़र्ज़ रोज़ा भी है । जो अल्लाह को बेहद पसंद है रोज़ा रखने का सबाब तो है ही इसके डाक्टरी तिब्बती फायदे भी है ।रोज़े में भूख से पेट की तमाम बीमारियाँ खत्म हो जाती है और जिस्म में निखार पैदा होता है। जैसा कि तबीबे आज़म पैगम्बर रसूल अल्लाह की हदीस पाक सुमु तस्साहु यानी रोज़ा रखो सेहतयाब हो जाओगे। रोज़ा रखने से दुनियाँ के फायदे होते है खाने पीने की कदर मालूम होती है गरीब भूखो को खाना खिलाने का जज़्बा पैदा होता है जो अल्लाह को बेहद पसंद है।

