



रिपोर्टर : शाहनवाज मलिक
हल्द्वानी शहर इमाम शाहिद अली मिस्बाही अज़हरी की आवाम से अपील
हल्द्वानी 24 अप्रैल बरोज़ जुमा शाबान की 29 तारीख़ है
लिहाज़ा वक़्ते मगरिब मुसलमान रमज़ानुल मुबारक़ का चाँद देखने का इहतिमाम करे |आम तरीके से चाँद दिखाई देने या चाँद की शरई तस्दीक़ होने पर हफ्ते का पहला रोज़ा होगा |
रमज़ानुल मुबारक़ एक इन्तेहाई पवित्र महीना है जिसमे इबादत का सबाव बढ़ा दिया जाता है |
शैतान को क़ैद कर दिया जाता है यही वजह है के दीगर महीनो के मुक़ाबले इस महीने मे मुसलमानो के अंदर इबादत का शौक़ काफी हद तक बढ़ जाता है

मस्जिदें नमाज़ियों सेभर जाती हैँ बाज़ारों मे ख़ास क़िस्म की रौनक़ नज़र आती है मगर इस बार लॉक डाउन के चलते इस क़िस्म के मनाज़िर नज़र ना आ सकेंगे पूर्व मे तयशुदा प्रोग्राम के मुताबिक मस्जिदों मे 5 लोगो को ही नमाज़ पढ़ने की इजाज़त है
बाकी हज़रात तरावीह समीत तमाम नमाज़े घरों पर ही पढ़ें
भीड़ भाड़ के साथ मज़हबी सियासी हर क़िस्म की मजलिसें करने से परहेज़ करें सोशल डिस्टेंसिग का भरपूर ख्याल रखें
हालात के अनुसार चल रही मज़बूरी से आगाह है हमारी दुआओं इबादतों को अल्लाह घरों से ही क़ुबूल फरमाएगा |
मेरी दुआ है मौला हमारे मुल्क़ को कोरोना वायरस जैसी ख़तरनाक महामारी की दहशत से नीजात अता फ़रमाये |
जो लोग इससे पीड़ित है उनको शिफा अता फ़रमाये
और हमारे मुल्क़ मे अमन व शांति क़ायम फ़रमाये |
