रामगंगा की कटरी एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप गई
ब्यूरो बरेली – शाहिद अंसारी
बरेली इस बार बदमाश नही बल्कि जमीन की हकदारी को लेकर हथियारों के बल पर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, एक पक्ष गंगा की कटरी में कई सालों से जमीन को जोत रहा था जबकि दूसरा पक्ष हथियारों पर दबंगई दिखाते हुए कब्जा करने की कोशिश की, पुलिस के मुताबिक पहला पक्ष राहुल का है वही दूसरा पक्ष पुत्रपाल का है, कल दोपहर राहुल जब खेत मे जुताई कर रहा था कि तभी पुत्रपाल अपने आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद साथियों के साथ आया और फायरिंग शुरू कर दी, ट्रैक्टर के पहिये पर भी गोली मार कर पंचर कर दिया
, साथ ही धमकी भी दी कि अगर खेत मे दोबारा नजर आए तो उसकी हत्या कर दी जाएगी, दबंगई और फायरिंग करने का वीडियो भारत समाचार के हाथ लगा, जिसमे हथियारों के बल जमीन को खाली कराने की कोशिश की जा रही है, इस वीडियो को देख पुरानी कटरी की याद ताजा हो जब बदमाश बेरोकटोक हथियारों के बल पर किसी की भी जमीन पर कब्जा कर लिया जाता था, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है।साथ ही लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस भी कैंसिल किये जायेंगे,