



संपादक मुस्तज़र फारूकी कॉर्बेट बुलेटिन
कालाढूंगी युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने शुक्रवार को राहुल गांधी के 50 वे जन्मदिन के मौके पर सुमित हिर्देश के सौजन्य से कालाढूंगी में कुछ निर्धन परिवार राशन वितरण किया गया जिसमें प्रदेश सचिव हरीश मेहरा पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष संजय बिष्ट के नेतृत्व में
नगर में गरीबों एवं जरूरतमंदों को 50 से अधिक कोरोना न्याय किट बाटी। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरीश मेहरा पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष संजय बिष्ट ने बताया कि उनके संगठन के कार्यकर्ता हर जरूरतमंद तक यह किट पहुंचाने का प्रयास कर रहे है अभी तक उनके कार्यकर्तओं द्वारा 50 किट बाटी ज चुकी है। उन्होंने बताया कि इस किट में राशन के अलावा मास्क, सैनिटाइजर भी दिया गया है । कांग्रेस पार्टी के युवा नेता संजय बिष्ट ने कहा कोरोना संकट का सामना कर रहे लोगों की हम हर संभव मदद कर रहे हैं। राहुल गांधी का जन्मदिन हमारे लिए एक विशेष अवसर है और इस मौके पर हम गरीबों तक मदद पहुंचा रहे है जिसे कोरोना न्याय किट’ नाम दिया गया है। संजय ने ने कहा राहुल गांधी देश के एकमात्र नेता हैं जिन्होंने फरवरी में ही कोरोना के भयावह संकट से सरकार को आगाह किया था। लॉकडाउन और लोगों की मदद को लेकर भी उन्होंने कुछ अहम सुझाव दिए हैं जिनको सरकार ने अब तक स्वीकार नहीं किया। संजय ने कहा हम सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग करेंगे कि गरीब परिवारों के खातों में अगले छह महीने तक 7500 रुपये मासिक भेजे जाएं। मनरेगा के तहत कार्यदिवस को 100 से बढ़ाकर 200 दिन किया जाए और करोड़ों नौकरियां बचाने के लिए छोटे एवं मझोले कारोबारों की मदद की जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस गजेंद्र गुनिया सभासद मुराद अंसारी धर्मेंद्र कंबोज आदि लोग मौजूद थे।

