



क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल
रेलवे ट्रेक के पास रहने को हुए मजबूर लोग
22 मार्च को एक दिन का जनता कर्फ्यू लगने के पश्चात 23 तारीख से देशभर में लॉक डाउन और धारा 144 लागू कर दी गई थी जिसके चलते यह अपील की गई थी कि जो व्यक्ति जहां पर है वही रहे और इसके साथ ही करोना वायरस संक्रमण रोकने की दृष्टि से यातायात व्यवस्था पूर्णता प्रतिबंधित कर दी गई थी जिसके कारण जहां-तहां हजारों लोग आज भी फंसे हैं नहीं पहुंच पा रहे हैं अपने घरों तक ऐसा ही मामला आज प्रेम सिनेमा हॉल के सामने रेलवे ट्रैक के पास देखने को मिला सूत्रों के मुताबिक 19 तारीख को आए हावड़ा कलकत्ता से आए एवं बागेश्वर से आए लोग रेलवे पटरियों के पास सोने को है मजबूर नहीं पहुंच पा रहे हैं अपने घरों तक

पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि काठगोदाम के एक होटल में नौकरी करते थे 19 अप्रैल को काठगोदाम पहुंचे तब मालूम हुआ कि लॉक डाउन और धारा 144 के चलते हुए कारोबार पूर्णता बंद है और साथ ही होटल भी बंद कर दिया गया है जिसके चलते अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं आम जनता जहां-तहां सड़कों और अन्य स्थानों पर रहने को हो रहे हैं मजबूर
